अवैध कब्जे की शिकायत करने पर कारोबारी और उनकी पत्नी व पिता के साथ मारपीट

गाजियाबाद, 29 दिसंबर (कार्यालय सवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र की एक कालोनी में गैलरी में किए गए अवैध कब्जे की शिकायत करने पर कारोबारी, उनकी पत्नी व पिता से मारपीट की गई।

अवैध कब्जे की शिकायत करने पर कारोबारी और उनकी पत्नी व पिता के साथ मारपीट

गाजियाबाद, 29 दिसंबर (। कार्यालय सवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र की एक कालोनी में
गैलरी में किए गए अवैध कब्जे की शिकायत करने पर कारोबारी, उनकी पत्नी व पिता से मारपीट की


गई। आरोप है कि इस दौरान एक आरोपी ने कारोबारी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े भी
फाड़ दिए और उनके पिता के कंधे पर रिवाल्वर की बट से वार किए। शोर शराबा सुनकर पहुंचे लोगों


ने उन्हें बचाया। कारोबारी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने
बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमार के गैलरी में किए गए अवैध कब्जे की शिकायत उन्होंने अधिकारियों


से की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता किसी काम से दुकान की छत पर गए थे, तभी उन्हें वहां
पर नरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी कमलेश और दो बेटियों के अलावा राधेश्याम त्यागी तथा कुछ अज्ञात


साथियों के साथ घेर लिया। सभी ने उनके पिता के साथ मारपीट की और राधेश्याम ने रिवाल्वर की
बट उनके पिता के कंधे पर मारी। पिता की चीख सुनकर वह और उनकी पत्नी मौके पर पहुंचे तो


उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपी राधेश्याम त्यागी ने उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए
कपड़े फाड़ दिए।

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। मामले की


जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच पड़ताल की। एसीपी नंदग्राम आलोक दूबे
का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।