आबकारी मामला : सीबीआई मुख्यालय में सिसोदिया से पूछताछ

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ शुरू की। सुबह सवा 11 बजे से उनसे सवाल जवाब किए गए।

आबकारी मामला : सीबीआई मुख्यालय में सिसोदिया से पूछताछ

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर )। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति
मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ शुरू की। सुबह सवा 11 बजे से उनसे


सवाल जवाब किए गए। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर
के बाहर धरना दिया। हालात को देखते हुए पुलिस ने सांसद संजय सिंह समेत नेताओं को हिरासत में


ले लिया। उधर, सिसोदिया ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को ‘फर्जी बताया और दावा किया कि


भाजपा गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबरा गई है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा
रही है।


सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया से दिल्ली की आबकारी नीति, प्राथमिकी में आरोपी
बनाए गए लोगों से उनके संबंधों और छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के सिलसिले में पूछताछ की जा


रही है। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव
रेड्डी से भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं। सिसोदिया सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई


मुख्यालय पहुंचे थे। उनसे 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई और बीच में आधे घंटे का उन्हें लंच ब्रेक
दिया गया था। जांच एजेंसी के दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया सुबह आम आदमी पार्टी के कार्यालय


और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए। उनके आवास के बाहर भी बड़ी संख्या में उनके


समर्थक एकत्रित हो गए और उनके सीबीआई कार्यालय पहुंचने तक उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान
देशभक्ति गाने गूंज रहे थे।


सिसोदिया का हमला
सिसोदिया ने कहा कि मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी मामला तैयार किया गया है। मेरे आवास पर


छापेमारी, मेरे बैंक लॉकर की तलाशी और मेरे गांव में की गई पड़ताल में कुछ भी नहीं मिला। यह
पूरी तरह से फर्जी मामला है। आम आदमी पार्टी कार्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते


हुए सिसोदिया ने कहा, हम भगत सिंह के अनुयायी हैं, हमें जेल जाने से डर नहीं लगता। अगर मैं
जेल जाता हूं तो दुख न मनाएं, इसके लिए गर्व महसूस करें।