उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में नहीं मिले कोविड के नए मरीज

उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में नहीं मिले कोविड के नए मरीज

उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में नहीं मिले कोविड के नए मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण बना हुआ है। विगत 24 घंटे में हुई एक लाख 27 हजार 322 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया।

प्रदेश में कुल 12 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 118 रह गई है।फिलहाल उत्तर प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों की अपेक्षा ठीक है।

महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में कोरोना का कहर अब भी जारी है। बीते 24 घंटों का हाल देखें तो केरल में सात हजार, महाराष्ट्र में 1400 और तमिलनाडु में करीब 12 सौ नए कोरोना मरीज मिले।

24 करोड़ की आबादी वाले यूपी के 75 में से 42 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है, जबकि 18 जिलों में एक-एक मरीज हैं। वहीं, केरल में 83 हजार एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में 28 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं।