कच्चे तेल की चोरी एवं अवैध बिक्री मामले में पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त जनरल के खिलाफ जांच शुरू

इस्लामाबाद, 17 मार्च पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधी निकाय ‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो’ (एनएबी) ने कच्चे तेल की कथित चोरी एवं अवैध बिक्री

कच्चे तेल की चोरी एवं अवैध बिक्री मामले में पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त जनरल के खिलाफ जांच शुरू

इस्लामाबाद, 17 मार्च  पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधी निकाय ‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो’ (एनएबी) ने
कच्चे तेल की कथित चोरी एवं अवैध बिक्री मामले में सेना के चार सितारा सेवानिवृत्त जनरल सलीम हयात और
रसद संबंधी एक संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की है।


सेना के एक पूर्व अधिकारी ने इन लोगों पर कच्चे तेल का अवैध कारोबार चलाने का आरोप लगाया है और दावा
किया है कि इसके कारण सरकारी खजाने को प्रतिदिन दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।


इस संबंधी याचिका के साथ संलग्न दस्तावेजों के मुताबिक, दो लेफ्टिनेंट कर्नल, तीन मेजर, अलग-अलग रैंक के छह
सैनिक और चार नागरिक सहित कुल

17 लोग कच्चे तेल की चोरी के दोषी पाए गए थे और सेना ने 26 जनवरी,
2005 को कच्चे तेल के अवैध कारोबार के आरोप में उन्हें बर्खास्त कर दिया था।