किसान संसद में कल नांगल सोती मुख्य अतिथि बनकर पहुंचेंगे चौधरी राकेश टिकैत

नजीबाबाद : ग्राम नांगल सोती के राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिन के उपलक्ष्य आयोजित किसान संसद में पहुंचकर सफल बनाने की रणनीति बनाई।

किसान संसद में कल नांगल सोती मुख्य अतिथि बनकर पहुंचेंगे चौधरी राकेश टिकैत

नजीबाबाद : ग्राम नांगल सोती के राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिन के उपलक्ष्य  आयोजित किसान संसद में पहुंचकर सफल बनाने की

रणनीति बनाई। इस किसान संसद में मुख्य अथिति के रूप मे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत रहेंगे और उनके साथ देश के कई प्रदेशों के किसान नेता भाग ले रहे हैं 


        शुक्रवार को भाकियू मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, जिला महासचिव सोनू चौधरी व युवा तहसील अध्यक्ष बिजनौर मनप्रीत संधू के नेतृत्व में बढ़िया क्षेत्र के ताहरपुर,

वीरूवाला, भोगपुर, रुद्रपुर जाट्टीवाला, बिजौरी आदि दर्जनों गांवों में घूम कर सिख समाज के किसानों से 9 अक्टूबर को नांगल सोती में महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सुरेश आर्य के संयोजन

से विभिन्न संगठनों व संस्थाओं द्वारा आयोजित किसान संसद में पहुंच कर किसान संसद को सफल बनाने का आह्वान किया और भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के स्वागत की रणनीति बनाई।


       ग्राम बढ़िया के गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब मे सिख समुदाय के किसानों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने बताया कि बाबा टिकैत अपने संघर्ष के चरम उत्कर्ष दौर में 29 मार्च 1989

में नांगल आए तो उनके स्वागत में नांगल वासियों न बाबा टिकैत को एक खड़ाऊ लाकर पहनने को भेंट की जिस खड़ाऊ को बाबा टिकैत जी ने सम्मान स्वरूप पहनकर के वह खड़ाऊ नंगल सोती निवासी साधारण

किसान सुरेश आर्य को सौप दी तभी से नांगल सोती निवासी साधारण किसान सुरेश आर्य ने बाबा टिकैत जी द्वारा पहनी हुई खड़ाऊ को अपने पास धरोहर के रूप मे सम्मान के साथ संभाल कर रखते हुए 1989 से

उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष गंगा स्नान कराकर खड़ाऊ को कई गावों में खड़ाऊ यात्रा कराते आए हैं इस वर्ष 35 साल बाद बाबा टिकैत के सुपुत्र भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत किसान

संसद मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहली बार नांगल सोती मे आ रहे हैं जिनके स्वागत मे बाबावली से नांगल

तक प्रत्येक गांव मे किसान ऐतिहासिक स्वागत करते हुए किसान संसद मे लेकर आएंगे जिसके तहत क्षेत्रीय किसानों ने अपने गांव के बाहर अभी से स्वागत द्वार लगाने शुरू कर दिए हैं 


     भाकियू मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने बताया कि किसान संसद मे चौधरी राकेश टिकैत युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए 2 बजे नशा मुक्ति सामूहिक शपथ भी दिलाएंगे।


     पंचायत में सरदार जसपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, सर्वदयाल सिंह, बुट्टा सिंह, सुखदेव सिंह, लखवीर सिंह,

सुरेश चौधरी, मोनू सिंह, अमृतपाल सिंह, लवदीप सिंह, गुरुनाम सिंह, लवप्रीत सिंह आदि ने ट्रैक्टरों के काफिले के साथ राकेश टिकैत के स्वागत की रणनीति बनाई।