प्वाइंट कैश कराने के बहाने सवा सात लाख हड़पे

नोएडा, । ठग ने ई-कॉमर्स कंपनी के प्वाइंट को कैश कराने के बहाने निजी कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी से 7.37 लाख रुपये ऐंठ लिए।

प्वाइंट कैश कराने के बहाने सवा सात लाख हड़पे

नोएडा, । ठग ने ई-कॉमर्स कंपनी के प्वाइंट को कैश कराने के बहाने निजी
कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी से 7.37 लाख रुपये ऐंठ लिए।

आरोपी ने पीड़ित से मोबाइल पर एक ऐप
डाउनलोड कराकर ठगी की।

पीड़ित ने इस संबंध में सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है। सेक्टर-
117 स्थित यूनिटेक यूनिहोम्स सोसाइटी निवासी अरशद जैली ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके


पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने कॉल की। उसने कहा कि उन्होंने कई ई-कॉमर्स कंपनी से
ऑनलाइन खरीदारी की है।

इससे उनके काफी प्वाइंट हो गए हैं। इन प्वाइंट को कैश कराने का ऑफर
आया है।

कैश होने के बाद पैसे ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। आरोपी ने पीड़ित से
मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। जालसाज की बात सुनने के बाद पीड़ित उसके


झांसे में आ गया। उन्होंने आरोपी द्वारा बताए गए ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। इसके

तुरंत बाद पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया। इसी बीच ठग ने उनके खाते से यूपीआई के जरिए करीब
7.37 लाख रुपये निकाल लिए।

कुछ देर बाद मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो पीड़ित को
ठगी का पता चला।

तब पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।