कुशीनगर में मुख्यमंत्री जी के शपथग्रहण समारोह को सफल बनाने को लेकर तैयारी

कुशीनगर, 23 मार्च उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं।

कुशीनगर, 23 मार्च  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को
भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं।

शपथ ग्रहण वाले दिन कुशीनगर जिले के
सभी चौंतीस मण्डलों, 432 शक्ति केंद्रों के प्रमुख शहरों, चौराहे और गांव के मंदिरों में घंटे बजेंगे। उक्त जानकारी

जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि
उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा नीत सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण


समारोह में 25 मार्च 2022 को पं अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शक्तिकेंद्र तक के समस्त कार्यकर्ता आमंत्रित
हैं।

कुशीनगर के हजारों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि,
नेता, कार्यकर्ता, वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, समाजसेवी, साहित्यकार, शिक्षक, साधु संत,अधिवक्ता,व्यवसायी,


सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सहित हर वर्ग और समुदाय के लोगों की सूची तैयार कर लिया गया है जिन्हें
लखनऊ ले जाना है।

बताया कि सभी लोगों को जाने और आने की व्यवस्था सांसद, विधायक और संगठन के
द्वारा किया गया है

। इसी क्रम में पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक में
कहा कि 35 वर्षों की पुरानी परम्परा को तोड़ते हुए उत्तर प्रदेश की जनता ने लगातार दूसरी बार भारतीय जनता


पार्टी को सत्ता सौंपी है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शपथग्रहण भी ऐतिहासिक होगा जिसमें पडरौना
विधानसभा की जोरदार उपस्थिति के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है।

इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद
शुक्ल, किशोर यादव,मण्डल अध्यक्ष बिपिन बिहारी मिश्र, हरिओम कुशवाहा, महेश रौनियार, राधेश्याम गुप्ता, प्रमोद
साहा आदि मौजूद रहे।