कोरोना की रफ्तार बेलगाम

नोएडा, 18 अप्रैल (। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

कोरोना की रफ्तार बेलगाम

नोएडा, 18 अप्रैल (। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में
लगातार इजाफा हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील शर्मा द्वारा जारी आंकड़ों के


मुताबिक आज जांच के दौरान 129 लोग पॉजिटिव पाये गये। उनके मुताबिक 2273 लोगों का
कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें अब तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढक़र 689 हो गया है।


अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 30 दर्ज की गई। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 73 दर्ज
की गयी है। अभी भी जनपद गौतमबुद्धनगर कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रदेश में पहले स्थान पर


है जो काफी चिंतनीय है। आपको बता दें कि जनपद में 12 अप्रैल को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
114 था जो 13 अप्रैल को बढक़र 130 हो गया। 14 अप्रैल को 141, 15 अप्रैल को 140, 16 को


84, तथा 17 अप्रैल को 102 हो गया। आज यह आंकड़ा बढक़र 129 पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि

सेक्टर-30 तथा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में दोपहर 1 बजे के बाद कोरोना की जांच नहीं की


जा रही है। अधिकांश की एंटीजन जांच की जा रही है। जबकि बमुश्किल 80-100 लोगों की ही
रोजाना आरटी-पीसीआर जांच हो पा रही है।