गन्ने के रस में नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा और मोबाइल लूटा

गाजियाबाद, 24 मई )। नगर कोतवाली क्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को गन्ने के रस में नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा और मोबाइल लूट लिया।

गन्ने के रस में नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा और मोबाइल लूटा

गाजियाबाद, 24 मई। नगर कोतवाली क्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को गन्ने के रस में
नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा और मोबाइल लूट लिया।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चालक को फेंककर
फरार हो गया। तीसरे दिन होश आने पर पीड़ित ने पुलिस को आपबीती बताई।

एसएसपी के आदेश पर नगर
कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।


नंदग्राम के घूकना मोड़ अंबेडकरनगर निवासी बिट्टू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बिट्टू ने
बताया कि वह रोजना की तरह 16 मई को घर से ई-रिक्शा लेकर निकले थे। जैसे ही वह आर्य नगर पहुंचे तो उसे


एक सवारी मिली। उसने कहा कि उसे भाटिया मोड़ से कुछ सामान लेकर वापस आर्य नगर आना है। इस पर


उन्होंने सवारी को बैठा लिया। बिट्टू का कहना है कि भाटिया मोड़ पहुंचकर सवारी ने एक दुकान दिखाई जो बंद
थी। उसने कहा कि दुकान मालिक आने वाला है, उसके बाद यहां से कुछ सामान लेकर चलना है।

इस दौरान सवारी
ने पहले तो उन्हें चाय पीने को दी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इ

सके बाद वह नमक पारे और बिस्कुट ले
आया। जबरदस्ती करने पर उन्होंने दो नमक पारे खा लिए।

थोड़ी देर बाद उसने उन्हें गन्ने का रस पिलाया, जिसे
पीते ही वह बेहोश हो गए।

इसके बाद बदमाश ई-रिक्शा और मोबाइल लूटने के बाद उन्हें लालकुआं फेंक कर फरार
हो गया।


तीन दिन तक तलाशते रहे परिजन : देरशाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने बिट्टू का मोबाइल मिलाया तो वह
बंद मिला। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी। सभी संभावित स्थानों पर खोजने के बाद भी कोई


सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, 18 मई को होश आने पर बिट्टू जैसे-तैसे अपने घर
पहुंचे और परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी।


एसएसपी के आदेश के बाद दर्ज हुआ केस : बिट्टू का कहना है कि केस दर्ज कराने के लिए वह नगर कोतवाली
पहुंचे तो वहां से उन्हें लालकुआं चौकी जाने को कहा। चौकी पहुंचने पर उन्हें सिहानी गेट थाने भेज दिया गया,


लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कई चक्कर काटने के बाद भी कार्रवाई न होने पर उन्हें एसएसपी से गुहार

लगानी पड़ी। एसएसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर कोतवाल अमित खारी का
कहना है कि केस दर्ज कर बदमाश का पता लगाया जा रहा है।