गाजियाबाद को सबसे पहले तो मेरठ को सबसे बाद में मिलेगा रैपिड रेल का फायदा

गाजियाबाद, 16 मार्च रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली गाजियाबाद और मेरठ के बीच की दूरी को कम करने व यात्रा को सुखद बनाने का काम करेगा।

गाजियाबाद, 16 मार्च  रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली गाजियाबाद और मेरठ के बीच की दूरी को कम करने
व यात्रा को सुखद बनाने का काम करेगा।

गाजियाबाद को इस प्रोजेक्ट का फायदा सबसे पहले मिलने जा रहा है।


वहीं मेरठ को इसका फायदा सबसे अंत में मिलेगा। अगले साल मार्च में गाजियाबाद में रैपिड रेल का संचालन शुरू
हो जाएगा। इसके बाद 2025 तक पूरा कॉरिडोर संचालन शुरू करने की योजना है।

इस प्रोजेक्ट का अंतिम चरण
मेरठ में ही पूरा होगा। जिस वजह से खास मेरठ वासी इस योजना का लाभ 2025 तक ही पूरी तरह उठा सकेंगे।
हर 6 माह में अगले चरण की होगी शुरूआत


एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट में
सबसे पहले मार्च 2023 तक पहले चरण के संचालन की योजना है।

जिसमें साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल
चलाई जाएगी। इसके बाद हर 6 माह में 20 किमी के अगले चरण पर संचालन शुरू किया जाएगा।

जैसे साहिबाबाद
से दुहाई के बाद दुहाई से मेरठ साउथ, इसके बाद साहिबाबाद से सरायकालेखां और अंत में मेरठ साउथ से
मोदीपुरम के बीच संचालन शुरू होगा।


प्राथमिकता खंड में हो चुका है 90 फीसदी सिविल वर्क
पहले फेज में एनसीआरटीसी के अधिकारियों का दावा है

कि सिविल वर्क 90 फीसदी पूरा हो चुका है। संस्था के
मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि जल्द ही प्राथमिकता खंड में पडऩे वाले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई
व दुहाई डिपो स्टेशन आकार लेने लगेंगे।