चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाला काबू

बल्लभगढ़, 12 मई (गांव मच्छगर में 10 दिन पहले भूमि के विवाद में चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाला काबू

बल्लभगढ़, 12 मई  गांव मच्छगर में 10 दिन पहले भूमि के विवाद में चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर
आग लगाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित के खिलाफ थाना सदर पुलिस में हत्या
करने के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।

बता दें कि गांव मच्छगर निवासी कृष्ण और सुंदर के
बीच खेत के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।

28 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे सुंदर अपने घर पर बैठा था।
तभी पड़ोस में रहने वाला ताया भाई कृष्ण उसके पास आ गया।

कृष्ण ने अपने चचेरे भाई सुंदर से कहा कि वह
जमीन के विवाद को निबटा ले। सुंदर ने कहा कि ये उनका अकेले का मामला नहीं है।

पूरे परिवार को बैठा कर
इसका समाधान कर लिया जाएगा।

इसी बात पर कृष्ण उत्तेजित हो गया और उसने पैंट की बेल्ट में फंसा कर रखी
पेट्रोल से भरी बोतल निकाल कर उसके ऊपर छिड़क दी।

जब तक सुंदर अपने-आपको संभालता, उससे पहले उसने
अपनी जेब से माचिस निकाल कर उसके कपड़ों में आग लगा दी।

कृष्ण मौके से फरार हो गया। आग को सुंदर की
पत्नी ने आकर बुझाया। इस दौरान वह काफी झुलस गया।

उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली सफदरजंग में भर्ती कराया
गया। अब वह पूरी तरह से ठीक है और अस्पताल से घर आ चुका है।

थाना सदर प्रभारी नवीन कुमार कहना है कि
आरोपित को गिरफ्तार करके पूछताछ करने के बाद इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।

अदालत ने उसे
जिला जेल नीमका भेज दिया है।