चीन में कोरोना के 1455 नए मामले

बीजिंग, 03 अप्रैल । चीन में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,455 नए मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

चीन में कोरोना के 1455 नए मामले

बीजिंग, 03 अप्रैल । चीन में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,455 नए मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय
स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

आयोग के मुताबिक शनिवार को रिपोर्ट किए गए स्थानीय पुष्ट
मामलों में से 956 पूर्वोत्तर प्रांत जिलिन में,

438 शंघाई में और 11 झेजियांग के हैं। इसके अलावा यहां पर विदेशों
से आए 51 नए लोग कोविड-19 से ग्रसित पाए गए।

वहीं यहां पर शनिवार को 2,468 रोगी स्वस्थ हुए। यहां पर
इस समय विभिन्न अस्पताल में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 26,167 है, जिनमें 57 गंभीर स्थिति में हैं। इस
दौरान यहां पर कोविड -19 के कारण

किसी मरीज की मौत नहीं हुयी। यहां पर मरने वालों की संख्या 4,638 पर
अपरिवर्तित बनी हुई है।