चोरी के शक में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 सितंबर )। सराय रोहिल्ला में शनिवार को चोरी के शक में युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी फैक्टरीकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

चोरी के शक में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 सितंबर  सराय रोहिल्ला में शनिवार को चोरी के शक में युवक की पीट-
पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी फैक्टरीकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।


गिरफ्तार आरोपी ज्ञानी बिहार के नालंदा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी
फुटेज से की। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।


पुलिस के मुताबिक, सराय रोहिल्ला के शहजादा बाग स्थित रिलैक्सो वाली गली में एक युवक का
शव मिला था। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे और सिर के बाल काटे गए थे। शव की पहचान


इलाके में रहने वाले इजहार के रूप में हुई।

पुलिस ने मामले में हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा के
तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ की।

घटनास्थल के आसपास की फुटेज खंगालने से पता चला कि

इजहार ने तड़के चार बजे फैक्टरी में घुसा था। फैक्टरीकर्मी ज्ञानी उसे पीटते हुए फैक्टरी से बाहर
लाया था, जहां जुटी भीड़ ने भी लात-घूंसे,

प्लास्टिक पाइप और बेल्ट से उसकी पिटाई की। इसके
बाद उसके सिर के बाल काट दिए। बाद में इजहार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ज्ञानी की


पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। ज्ञानी का कहना था कि इजहार ने फैक्टरी से मोबाइल
चुराया था, जिसके बाद उसकी पिटाई की थी।