जयशंकर ने की नेपाल के विदेश मंत्री संग मुलाकात

कोलंबो/नई दिल्ली, 29 मार्च । भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कोलंबों में आयोजित बिम्सटेक की बैठक से इतर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड्का के साथ मुलाकात की और दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत करने के अलावा रामायण सर्किट को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की।

जयशंकर ने की नेपाल के विदेश मंत्री संग मुलाकात

कोलंबो/नई दिल्ली, 29 मार्च । भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कोलंबों में आयोजित
बिम्सटेक की बैठक से इतर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड्का के साथ मुलाकात की और दोनों नेताओं ने कई
मुद्दों पर बातचीत करने के अलावा रामायण सर्किट को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की।


श्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ;खड्का के साथ मिलकर अच्छा लगा। कनेक्टिविटी, ऊर्जा, उर्वरक, स्वास्थ्य और
बिजली में सहयोग पर चर्चा की और रामायण सर्किट बनाने की परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी सहमति
जताई गई है।


उल्लेखनीय है कि श्री जयशंकर बंगाल इनिसियेटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन
(बिम्सटेक) में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो गए हुए हैं।

यह बैठक नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की 1-3
अप्रैल की भारत यात्रा से पहले हुई। इस दौरान वह वाराणसी भी जाएंगे।