जलवायु परिवर्तन को लेकर वेबिनार

नोएडा, 22 अप्रैल । सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

जलवायु परिवर्तन को लेकर वेबिनार

नोएडा, 22 अप्रैल (। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्लोबल वार्मिंग
और जलवायु परिवर्तन पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के


एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ. एसडी अत्री, सीएसआईआर-एनईईआरआई नागपुर की विज्ञान सचिव और प्रिसिंपल
टेक्निकल अधिकारी डॉ. रीता धोडपकर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के न्यूमेरिकल वेदर प्रिडिक्शन डिविजन के


प्रमुख और वैज्ञानिक डॉ. डीआर पटनायक, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सांइस के
जियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. आर भास्कर, कुरक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीटयूट ऑफ एनवांयरमेंटल स्टडीज की निदेशक


प्रो स्मिता चौधरी, एमडी विश्वविद्यालय रोहतक के एनवांयरमेंटल साइंस विभाग की प्रोफेसेर राजेश धनकर ने अपने
विचार रखे।

इस दौरान एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डॉ. डीके बंद्योपाध्याय और ग्रुप एडिशनल वाइस चांसलर प्रो.
तनु जिंदल आदि मौजूद रहे।