डिप्टी सीएम ने परखी गेंहूं क्रय केन्द्र की व्यवस्थाएं -स्कूली बच्चों के भी की बातचीत

मथुरा, 30 अप्रैल शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गेहूँ क्रय केन्द्र, किसान सेवा सहकारी समिति औरंगाबाद का निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम ने परखी गेंहूं क्रय केन्द्र की व्यवस्थाएं -स्कूली बच्चों के भी की बातचीत

मथुरा, 30 अप्रैल । शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गेहूँ क्रय केन्द्र, किसान सेवा
सहकारी समिति औरंगाबाद का निरीक्षण किया। इसके बाद गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ बातचीत

की। उन्होंने अधिकारियों से गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद में तेजी लाने और किसानों के लिए बठने, पीने के पानी की
सुविधा दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मा.श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के साथ गेहूँ क्रय केन्द्र, किसान सेवा सहकारी समिति
औरंगाबाद का निरीक्षण कर किसानों से मानक के अनुरूप गेहूं क्रय करने, किसानों से नियमित संपर्क करने, पानी
पीने व बैठने सहित कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश


शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गोकुल नगर पंचायत की कान्हा गौशाला का
निरीक्षण किया। गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने उनका नगर पंचायत कार्यलय में पट्टका ओर


गुलदस्ता पहनकर स्वागत किया और गौ माता की प्रतिमा दे कर उनका सम्मान किया। उनको क्षेत्र के विकास के
संबंध में पत्र दिया। उसमें गोकुल नगर पंचायत का सीमा विस्तार, नगर पंचायत का भवन नया बनाने,गोकुल के


मुरलीधर घाट में 30 वर्ष से गंदा पानी हटाने की मांग की। उनको नगर पंचायत के गौशाला के निरीक्षण में
व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।


इस अवसर पर उनके साथ विधायक पूरन प्रकाश,राजेश चौधरी, विधायक मेघश्याम सिंह, चेतन स्वरूप पराशर ,
विनोद अग्रवाल,रामजीलाल, राहुल राजवात, राजू यादव, सुनील चतुर्वेदी एडवोकेट,जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी


,बलबीर धनगर,सुंदर पटेल, दीपक सभासद,भारत शर्मा,प्रमोद दीक्षित थे। इससे पूर्व महावन के रमणरेती आश्रम में
देर रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। आश्रम के संतों ने उनका माला दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत
किया। डिप्टी सीएम ने भी संतों का आशीर्वाद लिया।