डीएफसी की दादरी न्यू खुर्जा लाइन पर दौड़ी पहली मालगाड़ी

नई दिल्ली, 27 सितंबर (। भारतीय रेलवे के पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारे (डीएफसी) के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दादरी से न्यू खुर्जा लाइन पर आज पहली मालगाड़ी का परिचालन किया

डीएफसी की दादरी न्यू खुर्जा लाइन पर दौड़ी पहली मालगाड़ी

नई दिल्ली, 27 सितंबर  भारतीय रेलवे के पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारे (डीएफसी) के
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दादरी से न्यू खुर्जा लाइन पर आज पहली मालगाड़ी का परिचालन किया


गया। डीएफसी के लगभग 50 किलोमीटर के न्यू खुर्जा दादरी खंड के परियोजना प्रबंधक (यातायात
एवं व्यापार विकास) रणविजय सिंह ने यहां यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि इस खंड पर आज मालगाड़ी का परिचालन किया गया। अप लाइन पर मालगाड़ी
एवं डाउन लाइन पर विद्युत इंजन एवं रेलकार चलायी गयी।

उन्होंने कहा कि इस खंड को अक्टूबर
के पहले पखवाड़े में औपचारिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।


गत शनिवार को डीएफसी के मेरठ क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कालरा एवं उप परियोजना


प्रबंधक तनवीर खान तथा टाटा एवं लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर और तकनीकी अधिकारियों के एक
दल ने ऑसिलेशन ट्रायल यानी पटरियों की परिचालन दक्षता का सफल परीक्षण किया था।

पूर्वी डीएफसी में दादरी से न्यू खुर्जा खंड के चाल हो जाने से दिल्ली-प्रयागराज मार्ग की रेलवे लाइन


दक्षता बढ़ जाएगी जिससे इस मार्ग पर अधिक गाड़ियों को चलाया जा सकेगा और मौजूदा गाड़ियों
की गति बढ़ायी जा सकेगी।