डूब क्षेत्र के फार्म हाउसों पर फिर बुलडोजर चलेगा

नोएडा, 19 जून ( डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जा रही है। अवैध फार्म हाउस पर सोमवार को भी प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा।

डूब क्षेत्र के फार्म हाउसों पर फिर बुलडोजर चलेगा

नोएडा, 19 जून । डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
अवैध फार्म हाउस पर सोमवार को भी प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा। प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी का


कहना है कि डूब क्षेत्र में बने सभी अवैध फार्म हाउस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फार्म हाउस पर पूर्व
में ही नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। इनमें फार्म हाउस संचालकों को चेतावनी दी गई थी कि वह अपने अवैध


निर्माण को खुद ही ध्वस्त कर लें अन्यथा प्राधिकरण इनको ढहाएगा और इसका खर्चा भी उनसे ही वसूली किया
जाएगा। प्राधिकरण की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही डूब क्षेत्र में एक हजार से अधिक अवैध फार्म हाउस हैं। अभी तक

प्राधिकरण द्वारा 121 फार्म हाउस और तीन क्लब हाउस पर कार्रवाई की जा चुकी है। प्राधिकरण की सीईओ रितु
माहेश्वरी ने लोगों से अपील की है

कि डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं हो सकता और यहां पर कोई भी
कॉलोनी नहीं काटी जा सकती है।

ना ही यहां पर फार्म हाउस बनाए जा सकते हैं। लोग भूमाफिया के चुंगल में ना
फंसें और अवैध रूप से बनी प्रॉपर्टी ना खरीदें।