डॉक्टर के मोबाइल पर लिंक भेजकर सवा तीन लाख उड़ाए

नोएडा, 16 दिसंबर (साइबर जालसाज ने डॉक्टर के मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके खाते से 3.14 लाख रुपये निकाल लिए। डॉक्टर ने अपनी मां के इलाज के लिए इंटरनेट से नंबर लेकर निजी अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए कॉल की थी।

डॉक्टर के मोबाइल पर लिंक भेजकर सवा तीन लाख उड़ाए

नोएडा, 16 दिसंबर । साइबर जालसाज ने डॉक्टर के मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके खाते
से 3.14 लाख रुपये निकाल लिए। डॉक्टर ने अपनी मां के इलाज के लिए इंटरनेट से नंबर लेकर


निजी अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए कॉल की थी। आरोपी ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी
बताकर ठगी कर ली। डॉक्टर ने इस संबंध में सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है।


पुलिस को दी शिकायत में विजय पाल सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-39 के कोविड-19 अस्पताल में
डॉक्टर हैं। उनकी मां कृष्णावती की तबीयत खराब थी। उन्होंने इंटरनेट से निजी अस्पताल का नंबर


लेकर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को अस्पताल का
कर्मचारी बताया और कहा कि अपॉइंटमेंट लेने के लिए ऑनलाइन फीस देनी होगी। उसकी बात सुनने


के बाद वह उसके झांसे में आ गए। फिर आरोपी ने उनके पास एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक
पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा। जैसे ही सिंह ने लिंक पर क्लिक किया तो


उनका मोबाइल हैक हो गया। इसी बीच आरोपी ने उनके खाते से तीन लाख 14 हजार रुपये निकाल


लिए। कुछ देर बाद मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। फिर पीड़ित ने
बैंक में कॉल कर अपना खाता ब्लॉक कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।