दिल्ली का पारा बढ़ने के आसार

नई दिल्ली, 28 सितंबर (। दिल्ली में दिन भर तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का अनुमान है

दिल्ली का पारा बढ़ने के आसार

नई दिल्ली, 28 सितंबर। दिल्ली में दिन भर तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में
बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान दो डिग्री तक


बढ़ सकता है। इस बीच बुधवार को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार दिन चढ़ने के साथ धूप तेज हो गई। इससे तापमान में इजाफा


हुआ। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया
गया, जो इस सीजन का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो


सामान्य से एक डिग्री अधिक है। यहां आर्द्रता का स्तर 89 से 54 फीसदी तक रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच


सकता है। इस बीच दिन के ज्यादातर समय में हवा की गति शांत रहने की संभावना है। वहीं, मौसम
के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 के अंक पर रहा।


इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के
बीच वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही रहेगी।