दिल्ली के जहांगीरपुरी घटना के विरोध में विहिप ने फूंका पीएफआई का पुतला

शाहजहांपुर, 18 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप)

दिल्ली के जहांगीरपुरी घटना के विरोध में विहिप ने फूंका पीएफआई का पुतला

शाहजहांपुर, 18 अप्रैल  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली
गई शोभायात्रा पर हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट गेट पर सोमवार को


कट्टरवादी संगठन पीएफआई का पुतला फूंका। विहिप ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने समेत कई मांगों को लेकर
राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।


विहिप के जिलामंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विहिप और अन्य हिन्दू संगठनों
ने दिल्ली समेत संपूर्ण देश में धार्मिक आयोजन कर शोभायात्राएं निकालीं। इस दौरान कई स्थानों पर पीएफआई


और उसके समर्थकों ने शोभायात्राओं पर हमले किए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराते हुए पीएफआई
पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। शोभयात्रा एवं उसके साथ चल रहे लोगों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त


कार्रवाई की जाए, साथ ही घायलों को 25-25 लाख और मृतकों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाये।