दिल्ली में लगातार हो रही बारिश में ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, 23 सितंबर ( राजधानी दिल्ली में बीते 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई एडवाइजरी जारी की गई है।

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश में ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, 23 सितंबर (। राजधानी दिल्ली में बीते 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।
बारिश के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई एडवाइजरी जारी की गई है। गुरुवार की देर


रात एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर चौक से राजीव चौक की ओर यातायात में भारी जाम की सूचना
मिली। एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग जगहों पर जलभराव के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की


कतारें लगी नजर आई। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी दिल्ली वासियों के लिए
‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।


वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह लगातार जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई रूट को बदला गया
है, जिनमें शांतिवन से हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु के पास लिबासपुर अंडरपास, महारानी बाग, तैमूर


नगर का सीडीआर चौक, मेहरौली गुड़गांव की ओर वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड़, निजामुद्दीन
पुल के नीचे पेट्रोल पंप के पास, सिंधु बॉर्डर एमबी रोड सैनिक फार्म की ओर यात्रियों को इन हिस्सों


से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही हिदायत दी गई है कि कोई भी वाहन चालक इन इलाकों में
जाने से बचे।


वहीं महरौली बदरपुर रोड की स्थिति पूरी तरह खराब है, क्योंकि यहां पर मेट्रो का कार्य चल रहा है
और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित है। ऐसे इलाकों से


बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है।