नौ से 15 अक्तूबर तक चलेगा फूल वालों की सैर मेला

नई दिल्ली, 23 सितंबर सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक फूलवालों की सैर मेला इस साल नौ अक्तूबर से शुरू होगा।

नौ से 15 अक्तूबर तक चलेगा फूल वालों की सैर मेला

नई दिल्ली, 23 सितंबर । सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक फूलवालों की
सैर मेला इस साल नौ अक्तूबर से शुरू होगा। मेले की आयोजन समिति अंजुमन सैर ए गुलफरोशां


की महासचिव श्रीमती ऊषा कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि 10 अक्तूबर को फूलों का पंखा


दिल्ली के उप राज्यपाल को पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पंखा पेश किया
जाएगा।


ऊषा कुमारी ने कहा कि 11 अक्तूबर को फूलों के पंखों, शहनाई और ढोल-ताशों के साथ इंडिया गेट
पर सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी।

इसके बाद यात्रा चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर से टाउन
हॉल होते हुए वापस गौरी शंकर मंदिर आकर खत्म होगी। 12 अक्तूबर को महरौली के डीडीए आम


बाग में खेलों का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्तूबर की शाम को सूफी संत ख्वाजा कुतबुद्दीन
बख्तियार काकी की दरगाह पर दोनों समुदाय के लोग फूलों की चादर चढ़ाएंगे। इस मौके पर एलजी


विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद रहेंगे। 14 अक्तूबर को दोनों समुदाय के लोग मिलकर महरौली के
योगमाया मंदिर में फूलों का पंखा और चादर चढ़ाएंगे।


यात्रा के संयोजक संजय जैन के बताया कि मेले का समापन 15 अक्तूबर को महरौली के जहाज
महल के प्रांगण में होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले का इतिहास बहुत पुराना है। वर्ष 1961 में


तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसे फिर से शुरू कराया था। इससे पहले यह 1812 से
1842 तक हर साल हुआ करता था।