नावालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले दुराचारी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

सासनी, 10 जनवरी । कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान देवेश कुमार पांडेय के आदेशानुसार तथा एएसपी और सीओ के निर्देशन चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत एक पोस्को बांछित अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

नावालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले दुराचारी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

सासनी, 10 जनवरी ( कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान देवेश कुमार पांडेय के


आदेशानुसार तथा एएसपी और सीओ के निर्देशन चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड
अभियान के तहत एक पोस्को बांछित अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह मय निरीक्षक सत्यभान सिह मय हमराह कांस्टेबिल
अमित चैधरी व रिन्कू राजौरा तथा महिला कांस्टेबिल उषा यादव के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं


अपराधी धडपकड हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि पोस्को का अरोपी कैलोरा चैराहे पर
कही जाने की फिराक में खडा है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अरोपी को धर दबोचा और
कोतवालीले आए। जहां उसके खिलाफ दर्ज अभियोग के आधार पर जेल भेजा है। एसएचओ ने


बताया कि दिनांक 25 नवंबर 2022 को रामकिशन पुत्र शंकरलाल निवासी नगला सिंह ने कोतवाली
में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसकी करीब 16 वर्षीय नावालिग पुत्री दिव्यांशी को सोखना निवासी


आरोपी कुलदीप उर्फ नहना पुत्र वीरेन्द्र सिंह वहला फुसला कर भगा ले गया है। जिसे लेकर पुलिस ने
अपराध संख्या- 388/22 धारा 363/366 पंजीकृत कर विवेचना के साथ अरोपी को गिरफ्तार करने की

योजना बनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ ने बताया कि पीडिता के व्यान धारा 164
सीआरपीसी से धारा 328/376 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट की वढोत्तरी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार


करने के लिए टीम का गठन कर दिया। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कुलदीप उर्फ
नहना कैलोरा चैराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी


निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह राघव के साथ, निरीक्षक शमीम अहमद, कांस्टेबिल रिन्कू राजौरा, अमित
चैधरी, महिला कांस्टेबिल उषा यादव आदि मौजूद थे।