गोवा : भारी बारिश के कारण दूधसागर झरने के पास फंसे 40 पर्यटकों को बचाया गया

पणजी, 15 अक्टूबर दक्षिण गोवा में भारी बारिश से मंडोवी नदी का जलस्तर बढ़ने और उसके ऊपर बने एक पुल के बह जाने से दूधसागर झरने के पास फंसे कम से कम 40 पर्यटकों को राज्य सरकार द्वारा तैनात जीवनरक्षकों ने बचा लिया है।

गोवा : भारी बारिश के कारण दूधसागर झरने के पास फंसे 40 पर्यटकों को बचाया गया

पणजी, 15 अक्टूबर । दक्षिण गोवा में भारी बारिश से मंडोवी नदी का जलस्तर बढ़ने और
उसके ऊपर बने एक पुल के बह जाने से दूधसागर झरने के पास फंसे कम से कम 40 पर्यटकों को


राज्य सरकार द्वारा तैनात जीवनरक्षकों ने बचा लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी
दी।


राज्य में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। उक्त घटना शुक्रवार शाम की है। मुख्यमंत्री प्रमोद
सावंत ने बचाव अभियान के लिए जीवनरक्षकों की सराहना की है।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”मंडोवी नदी का जलस्तर बढ़ने से उसके ऊपर बना पुल
तेज बहाव में बह गया, जिस कारण कम से कम 40 पर्यटक दूधसागर झरने के पास फंस गए थे।”


उन्होंने कहा कि नदी के ऊपर पुल नहीं होने के कारण पर्यटक अपने आप नदी पार करने में सक्षम
नहीं थे, लिहाजा राज्य सरकार द्वारा भेजे गए जीवनरक्षकों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।


मुख्यमंत्री सावंत ने एक ट्वीट में कहा, ”भारी बारिश से जलस्तर बढ़ने के बाद पुल टूटने के कारण


दूधसागर झरने के पास फंसे लगभग 40 पर्यटकों को जीवनरक्षकों ने बचा लिया। मैं पर्यटकों को
बचाने के लिए आप सभी को धन्यवाद और बधाई देता हूं।”