न्याय के लिये निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली, 04 अप्रैल रोहिणी जिले के अवंतिका सेक्टर एक में रहने वाले नाबालिग लड़के की हत्या करने वाले अकबर अली उर्फ राजा पर एक साल में तीन हत्याओं का आरोप है।

न्याय के लिये निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली, 04 अप्रैल । रोहिणी जिले के अवंतिका सेक्टर एक में रहने वाले नाबालिग लड़के की हत्या
करने वाले अकबर अली उर्फ राजा पर एक साल में तीन हत्याओं का आरोप है।

पुलिस का अकबर अली को
मानसिक तौर पर विक्षिप्त करार देने का तर्क परिवार व इलाके के लोग समेत भाजपा, वीएचपी, बजरंग दल के
लोगों में यह बात गले नहीं उतर पा रही है।

इन सभी संगठन समेत इलाके के गुस्साए सैंकड़ों लोगों ने इलाके के निगम पार्षद मनीष चौधरी के नेतृत्व में विजय
विहार थाने के समीप एमसीडी की दिनकर लाइब्रेरी पर एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला।

इससे पहले एक आयोजन
कर मनीष चौधरी ने नारे लगाये कि नाबालिग 17 वर्षीय कृष्णा गुप्ता के हत्यारें अबकर अली को फांसी दो।

कृष्णा
के परिवार पर अन्याय नहीं न्याय करो। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर यह हत्यारा किसी अन्य धर्म
विशेष का होता तो क्या पुलिस उसको इस तरह से बचाने की कोशिश करती ?

तब मामला कुछ और ही होता।
मनीष चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक करोड़ रुपए का मुआवजा नाबालिग कृष्णा गुप्ता के
परिवार को तुरंत देने की मांग भी की।

साथ ही कुष्णा के हत्यारे अकबर को अली को बचाने के लिये नाबालिग
बताने की साजिश पर कथित जिम्मेवारों को भी सजा दिये जाने की मांग की।

वहीं उक्त हत्यारे को फांसी से कम
सजा न दी जाये। वहीं भाजपा संगठन के मनीष चौधरी का मानना है

कि हत्यारे को साजिशन बचाने के लिये
पुलिस का कथित हत्यारें को मैंटल और नाबालिग होने पर फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।