बेहद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 30 मार्च । दिल्ली के 13 इलाकों की हवा बुधवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। इन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार हो गया।

बेहद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 30 मार्च  दिल्ली के 13 इलाकों की हवा बुधवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। इन
जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार हो गया।

सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु
गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास बना रहेगा।

मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली के लोगों को
सामान्य से ज्यादा प्रदूषण झेलना पड़ रहा है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का वायु
गुणवत्ता सूचकांक 276 के अंक पर रहा।

इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले
मंगलवार को यह 274 के अंक पर था। बीते चौबीस घंटे के भीतर वायु गुणवत्ता लगभग उसी स्तर पर बनी है।


हालांकि, चिंता की बात यह है कि दिल्ली की 13 निगरानी केन्द्रों का सूचकांक बुधवार को 300 अंक से पार हो
चुका है। तीन सौ से ऊपर के सूचकांक को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है।

सफर के मुताबिक, दिल्ली की हवा
में धूल की मात्रा बढ़ी है।

प्रदूषक कण पीएम 10 में धूल कणों की मात्रा 63 फीसदी तक है। इसी के चलते लोगों
को ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता
सूचकांक इसी के आसपास बना रहेगा।