पटियाला विवाद: शिवसेना ने हरीश सिंगला को किया बाहर

पटियाला, 29 अप्रैल पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुए विवाद को शिवसेना ने गंभीरता से लिया है।

पटियाला विवाद: शिवसेना ने हरीश सिंगला को किया बाहर

पटियाला, 29 अप्रैल । पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुए विवाद
को शिवसेना ने गंभीरता से लिया है।

शिवसेना ने जुलूस का आयोजन करने वाले शिवसेना नेता हरीश सिंगला को
बाहर का रास्ता दिखा दिया।


शिवसेना प्रधान योगराज सिंह ने पत्र जारी कर हरीश सिंगला के निलंबन की सूचना दी है। योगराज सिंह के
मुताबिक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हरीश सिंगला को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर
दिया गया है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरीश सिंगला ने जुलूस निकालने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें
इसकी इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद भी उन्होंने इसका आयोजन किया।


उल्लेखनीय है कि पटियाला में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब शिवसेना कार्यकर्ता खालिस्तानी
विरोधी मार्च की तैयारी कर रहे थे,

तभी खालिस्तानी समर्थक मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर झड़प
हो गई। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि इस
विवाद में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग जख्मी हुए हैं।