काँवड़ ला रहा श्रद्धालु हाई टेंशन तारो से हुआ ज़ख्मी

नगीना : महाशिरात्रि पर्व पर कावड़ ला रहे एक युवक की बांस कावड़ पर लिपटी झालरों के हाई टेंशन तारो से टच होने से आये करंट की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से झुलस गया! जिस्से रोड पर चल रहे साथी कावड़यो मे हड़कंप मच गया!

काँवड़ ला रहा श्रद्धालु हाई टेंशन तारो से हुआ ज़ख्मी

नगीना : महाशिरात्रि पर्व पर कावड़ ला रहे एक युवक की बांस कावड़ पर लिपटी झालरों के हाई टेंशन तारो से टच होने से आये करंट की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से झुलस गया!

जिस्से रोड पर चल रहे साथी कावड़यो मे हड़कंप मच गया!


मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड  बाजपुर आनन्द गिरि निवासी गोस्वामी का पुत्र पंकज कुमार 17 वर्ष हरिद्वार से अपने साथियों के साथ पैदल एक लंबे लगभग 30 फुट ऊंचे बांस में झन्डे व बिजली की झालरों वाली

कांवड़ लेकर अपने घर नगीना बुन्दकी रोड से देर शाम पैदल आ रहा था।जब वह रावलहेड़ी रेलवे फाटक से गुज़र रहा था

तब उसने रेलवे फाटक पर उप लाइन हाईटेंशन विधुत लाइन के नीचे से लंबी बांस की कांवड़ को झूकाकर निकाल लिया।

लेकिन वह डाउन लाइन की हाईटेंशन लाइन को नहीं देख पाया।बांस की कांवड़ में जलती झालर के तार टच होते ही करंट लगने से युवा कांवड़ती का एक पैर व हाथ झुलसकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही

बुंदकी मिल की एम्बुलेंस गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। और घायल कांवडती को लेकर नगीना सीएचसी पहुंची।

जहां पर सीएचसी स्टाफ ने घायल कांवड़ती का प्राथमिक उपचार कर ज़िला अस्पताल रेफर किया। घटना

की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ भी नगीना सीएचसी तुरंत घायल का हाल-चाल पुछने पहुंचे।