पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित के पैसे वापस कराए

ग्रेटर नोएडा, बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की पुलिस टीम द्वारा एक दुकानदार के साथ ऑनलाइन ठगी कर खाते से निकाले गए पैसे वापस कराए गए हैं।

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित के पैसे वापस कराए

ग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर । बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की पुलिस टीम द्वारा एक
दुकानदार के साथ ऑनलाइन ठगी कर खाते से निकाले गए पैसे वापस कराए गए हैं।

साइबर ठग
द्वारा पीड़ित के खाते से 93 हजार रुपए निकाले गए थे।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार मुकेश ने 12 मई को बिसरख की साइबर हेल्प डेस्क
को सूचना दी थी। पीड़ित ने बताया था

कि दुकान पर रखे पेटीएम बार कोड पर अज्ञात व्यक्ति
द्वारा दुकान से 6900 रुपए के कपड़े खरीदे गए थे।

साइबर ठग द्वारा पेटीएम में किसी व्यक्ति का
पैसा डलवाकर फर्जी तरीके से उनके खाते से 93 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। सूचना पर थाना


बिसरख की साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित दुकानदार के खाते में
सभी पैसे उपलब्ध करा दिए गए हैं। खाते में पैसा वापस आने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त


किया है। लगातार हो रही ठगी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क की
टीम ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी


नंबर इत्यादि साझा न करें तथा किसी भी अनचाहे लिंक पर क्लिक न करें। किसी प्रकार के साइबर
अपराध या खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें।