हवा की रफ्तार बढ़ी तो प्रदूषण से राहत मिली

नई दिल्ली, 09 मार्च । हवा की रफ्तार बढ़ने से राजधानी को प्रदूषण से राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली का समग्र तौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहा।

हवा की रफ्तार बढ़ी तो प्रदूषण से राहत मिली

नई दिल्ली, 09 मार्च  हवा की रफ्तार बढ़ने से राजधानी को प्रदूषण से राहत मिली है। बुधवार को
दिल्ली का समग्र तौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहा। हालांकि, सात इलाके अभी भी ऐसे हैं, जहां
की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है।

सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच प्रदूषण के स्तर में गिरावट
होगी।


केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 के अंक पर रहा। इस
स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

एक दिन पहले यानी मंगलवार को सूचकांक 283 के अंक पर रहा
था। चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 121 अंकों का सुधार हुआ है।

हालांकि, सात निगरानी केन्द्रों का सूचकांक 200
के अंक से ऊपर यानी खराब श्रेणी में बना हुआ है।
वायु गुणवत्ता सूचकांकः
08 मार्च 283
09 मार्च 162
यहां की हवा सबसे खराबः
एनएसआईटी द्वारका 268
मुंडका 264
बवाना 222
जहांगीरपुरी 219

मथुरा रोड 202