प्रदूषण पर अंकुश लगाने में जुटी दिल्ली सरकार : गोपाल राय

नई दिल्ली, 19 मई (। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

प्रदूषण पर अंकुश लगाने में जुटी दिल्ली सरकार : गोपाल राय

नई दिल्ली, 19 मई । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण पर अंकुश
लगाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। राय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने प्रदूषण पर


अंकुश लगाने की गति को और तेज करने के लिए रियल टाइम स्टेटस और सोर्स को लेकर समीक्षा बैठक की। इस
बैठक में उन्होंने डीपीसीसी

,आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली और टेरी के विशेषज्ञ और अधिकारियों से चर्चा
की।


राय ने कहा कि प्रदूषण के वास्तविक श्रोत का पता लगाने के लिए उचित स्थानों पर सुपर साइट बनाई जा रही हैं।
इस कार्य की समीक्षा के लिए उन्होंने आज अधिकारियों और विशेषज्ञों से बात की है। उन्होंने समीक्षा बैठक के बारे


में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें आईआईटी कानपुर की टीम ने अवगत कराया कि दिल्ली में प्रदूषण के
वास्तविक स्रोतों का पता लगाने के लिए सुपर साइट की स्थापना जल्द हो जाएगी। जिसके तहत एसकेवी ,पंडारा


रोड में सुपर साइट का निर्माण किया जाएगा। सुपरसाइट 36 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई जाएगी। इसके साथ ही
दिल्ली में अगस्त से प्रदूषण के रियल टाइम कारकों का पता लगेगा

, जिससे प्रदूषण के उस सोर्स को नियंत्रित करने
की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।