प्रधानमंत्री के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर भाजपा का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 21 फरवरी (। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के घर से थोड़ी दूर पर लगे बैरिकेड तोड़े गए।

प्रधानमंत्री के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर भाजपा का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 21 फरवरी ( दिल्ली में मंगलवार को भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के घर से थोड़ी दूर पर लगे बैरिकेड


तोड़े गए। जब प्रदर्शन बढ़ने लगा तो पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए एक्शन लिया और कई
भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

प्रदर्शन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से सोनिया गांधी के
आवास 10 जनपद तक किया गया।

बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर दिए बयान पर नाराज हैं। दरअसल, खेड़ा ने एक प्रेस


वार्ता में उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए बयान दिया था, जिसमें
उन्होंने प्रधानमंत्री को नरेंद्र गौतम दास मोदी कह दिया था। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती मानी थी,


लेकिन बाद में उन्होंने फिर से गलत नाम लिया था। इस मामले में लखनऊ में पवन खेड़ा के
खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ऐसी


बयानबाजी राहुल गांधी के इशारे पर की जा रही है। दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र
सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस अब गलत राजनीति पर उतारू हो गई है। वहीं भाजपा विधायक रामवीर


सिंह बिधूड़ी ने कहा कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता का जानबूझकर मजाक बनाने का प्रयास
किया है। कांग्रेस का इस तरह से प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाना निंदनीय है।