फैक्ट्री में लगी आग से चार लोगों की मौत : मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

बरेली (उप्र), 11 मई (। बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में स्थित एक फोम फैक्ट्री में बुधवार शाम लगी भीषण आग में जलकर चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

फैक्ट्री में लगी आग से चार लोगों की मौत : मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

बरेली (उप्र), 11 मई । बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में स्थित एक फोम फैक्ट्री में बुधवार


शाम लगी भीषण आग में जलकर चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक
समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राज कुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि


फरीदपुर थाना क्षेत्र में अशोका पीयू फोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में बुधवार शाम करीब
साढ़े सात बजे तेज धमाके के बाद आग लग गई थी।


उन्होंने बताया कि इस घटना में अरविंद, राकेश, अनूप और अखिलेश शुक्ला की झुलस कर मौत हो
गई थी। इस घटना के लिए फैक्ट्री के मालिक अशोक गोयल, नीरज गोयल और फैक्ट्री के प्रबंधक


अजय सक्सेना को नामजद करते हुए पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में
मुकदमा दर्ज किया गया है।


उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे। कड़ी मशक्कत के
बाद रात करीब साढ़े 10 बजे आग पर काबू पाया गया।


अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर के हरहरपुर निवासी प्रमोद मिश्रा ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका
कहना है कि उनका भाई अरविंद मिश्रा (20) फैक्ट्री में मशीन चलाता था। मशीन काफी पुरानी हो


चुकी थी। अरविंद और कई कर्मचारियों ने मशीन के सिलिंडर बदलने को कहा था लेकिन फैक्ट्री


मालिक पुरानी मशीन पर काम कराते रहे। उसकी शिकायत थी कि इसी कारण हुई दुर्घटना से आग
लगी।


उन्होंने बताया कि इस घटना में कई अन्य लोग झुलस गए हैं। धमाका इतना तेज था कि करीब


500 मीटर दूर स्थित गांव में भी लोगों ने इसकी आवाज सुनी। आग की लपटें काफी दूर से स्पष्ट
दिखाईं दे रहीं थी।