बंगाल में हिंसक झड़प पर ममता ने कहा: अल्पसंख्यकों की रक्षा जरूरी

कोलकाता, 03 अप्रैल पश्चिम बंगाल में गत गुरुवार यानी रामनवमी के दिन से लगातार हो रही हिंसक झड़प की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी बात कही है।

बंगाल में हिंसक झड़प पर ममता ने कहा: अल्पसंख्यकों की रक्षा जरूरी

कोलकाता, 03 अप्रैल (पश्चिम बंगाल में गत गुरुवार यानी रामनवमी के दिन से लगातार
हो रही हिंसक झड़प की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी बात कही है। पश्चिम मेदिनीपुर


के खेजूरी में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि रामनवमी
की शोभायात्रा पांच दिनों तक क्यों होगी?


उन्होंने हिंदू समुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की रक्षा जरूरी है।
आगामी छह अप्रैल होने वाली हनुमान जयंती को लेकर प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए


ममता ने कहा कि हंगामें की साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी जिलों
के अधिकारियों को इसके लिए सतर्क रहने को कहा।

शोभायात्रा के आयोजन कर्ताओं को लेकर ममता ने कहा कि तुम लोग रैली निकालो कोई आपत्ति नहीं
है। मैंने तो कभी रोका नहीं लेकिन बंदूक लेकर क्यों रैली निकालोगे? रिसड़ा में भी अशांति हुई है।


इस तरह की घटना बार-बार क्यों हो रही है? ममता ने कहा, रमजान महीना चल रहा है। हिंदू भाई-
बहनों से मेरा अनुरोध है कि अल्पसंख्यकों के साथ खड़े रहें।

उनकी रक्षा करें ताकि कोई अप्रिय घटना
ना घटे।


उन्होंने कहा जिन लोगों ने भी अशांति की है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई


होगी। ममता ने कहा कि जिन्होंने गाड़ियां जलाई हैं और सरकारी संपत्ति को नष्ट किया है उनकी
संपत्ति जब्त की जाएगी।