बकाया वसूलने पहुंचे विद्युतकर्मियों को पलौता गांव में बंधक बनाकर पीटा

मोदीनगर, 21 अगस्त भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पलौता में विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है।

बकाया वसूलने पहुंचे विद्युतकर्मियों को पलौता गांव में बंधक बनाकर पीटा

मोदीनगर, 21 अगस्त ( भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पलौता में विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का
मामला सामने आया है।

अवर अभियंता क्षेत्र के दो लाइनमैन के साथ मौके पर गए थे। उन्होंने आरोपित का
कनेक्शन काट दिया था। लेकिन, आरोपित ने दबंगई के बल पर कनेक्शन भी जुड़वा लिया। अधिकारियों के


मुताबिक, करीब एक लाख रुपये आरोपितों पर बिजली विभाग का बकाया है। मामले में अवर अभियंता की तहरीर
पर दो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


दरअसल, बिजली विभाग इन दिनों उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रहा है, जिनपर कई सालों से बिजली विभाग
का बकाया है। इसी क्रम में अवर अभियंता बबलू कुमार दो लाइनमैन प्रेमपाल व दीक्षांत के साथ गांव पलौता में


पहुंचे थे। यहां उपभोक्ता वीरवती के मकान पर वे पहुंचे और उनका कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटने से
वीरवती का पुत्र सोनू भड़क गया। उसने अपने साथियों को मौके पर बुलाया और तीनों विद्युतकर्मियों को अपने घर


में बंधक बना लिया। उनके साथ लात-घूसों से मारपीट की गई। गाली-गलौज करते हुए आरोपितों ने सरकारी
दस्तावेज भी फाड़ दिए। धमकी दी कि यदि फिर से यहां दिखे तो जान से मार देंगे। मामले में भोजपुर के


कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू व अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं


में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में टीम दबिश दे रही हैं। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी होगी।