सोहना-गुरुग्राम हाईवे : एक्जिट की सुविधा से खत्म हुआ जाम का झंझट

गुरुग्राम, 16 जुलाई । गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक (गुरुग्राम से सोहना की तरफ) एक्जिट बनाए जाने के साथ ही जाम का झंझट दूर हो गया।

सोहना-गुरुग्राम हाईवे : एक्जिट की सुविधा से खत्म हुआ जाम का झंझट

गुरुग्राम, 16 जुलाई । गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक (गुरुग्राम से
सोहना की तरफ) एक्जिट बनाए जाने के साथ ही जाम का झंझट दूर हो गया। एंट्री की सुविधा पहले से ही दोनों


जगह उपलब्ध है। हालांकि असली परीक्षा सोमवार को होगी। शनिवार और रविवार को सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव
कम रहता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी पीके कौशिक ने बताया कि एक्जिट


बनाए जाने के साथ ही चालू कर दिया गया। इससे लोगों को राहत मिल गई। लोगों की मांग थी कि उन्हें हाईवे के
मुख्य मार्ग का लाभ तभी मिलेगा जब मुख्य मार्ग पर जाने के लिए एंट्री और एक्जिट की सुविधा होगी। प्रोजेक्ट


का हिस्सा न होने के बाद भी लोगों की परेशानी को देखते हुए दोनों सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। सोहना से
गुरुग्राम आने की तरफ भी सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक एक्जिट की सुविधा है। अब उम्मीद है लोगों को


परेशानी नहीं होगी। वैसे लोगों से अपील है कि वे संकेतक को देखकर ही हाईवे के मुख्य मार्ग पर जाएं। इससे उन्हें
परेशानी नहीं होगी। इधर, हाईवे के विधिवत शुभारंभ की तैयारी जोर शोर से जारी है। समारोह का आयोजन 19


जुलाई को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया जाएगा। शुभारंभ केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन
गडकरी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके


सिंह, स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उपस्थित रहेंगे।