बच्चा चोर की अफवाह फैलाने पर एक दर्जन के करीब पर मुकदमा दर्ज

स्योहारा : आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बच्चा चोर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस ने तीन अलग-अलग क्षेत्र के लोगों पर की कार्यवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में कुछ दिनों से बच्चा चोर गिरोह की चर्चा हो रही है

बच्चा चोर की अफवाह फैलाने पर एक दर्जन के करीब पर मुकदमा दर्ज

स्योहारा : आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बच्चा चोर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस ने तीन अलग-अलग क्षेत्र के लोगों पर की कार्यवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में कुछ दिनों से बच्चा

चोर गिरोह की चर्चा हो रही है जिसको लेकर शासन व प्रशासन द्वारा सख्त दिशा निर्देश दे रखे हैं कि कोई व्यक्ति अगर इस तरह की अफवाह कहलाता है

कि बच्चे चोर गिरोह सक्रिय है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए इसी को लेकर थाना क्षेत्र के राम खेड़ा में एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से ठीक नहीं था गांव के पास ही घूम रहा था

जिसको लेकर गांव निवासी वीर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह कमल वीर  पुत्र झबरे, नीतू उर्फ निबेनदर पुत्र जगदीश  विपिन पुत्र महेंद्र सिंह शर्मा मदन पाल उम्र पुत्र शिवराज सिंह,

सोनू पुत्र हेतराम जाति पाल गडरिया समस्त निवासी गण राम खेड़ा थाना स्योहारा के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया

जिसमें वादी द्वारा आरोपित किया गया कि दिनांक 16 सितंबर 2022 को वास्ते शांति व्यवस्था गस्त मामूर थे तभी उक्त व्यक्तियों द्वारा सूचना मिली की गांव में घूम फिर कर बच्चा चोरी करने के संबंध में अफवाह

फैलाई जा रही थी तथा गांव के पास खड़ी ईख के खेत में बच्चा चोर की गैंग का सदस्य देखा गया है जिस कारण गांव में बच्चे उधर जाने से डर गए

उक्त लोगों द्वारा बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की बातों से आसपास के क्षेत्र में अफवाह फैलाई गई जिससे गांव में काफी भ्रामक स्थिति पैदा हो गई

जबकि बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति का मानसिक ठीक नहीं है जिसको बिजनौर उपचार के लिए भेजा गया है वही क्षेत्र के गांव गोविंदपुर का है

7 सितम्बर को रात्रि में गांव सदाफल निवासी मौहम्मद मकसूद पुत्र समुआ व मौहम्मद यूनुस पुत्र अब्दुल अजीज  मेहँदीहसन

 पुत्र अब्दुल हमीद व इश्तियाक पुत्र शब्बीर व एक अन्य निवासी ग्राम गोविंदपुर ने गांव में बच्चा चोर गिरोह होने अफवाह फैलाई वही


ग्राम कोलासागर निवासी शिवकुमार पुत्र रामकिशन व धीरज पुत्र चब्बा सिंह ने गांव रहटोली के जंगलों में ईख के खेत में बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने की अफवाह फैला दी थी इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एक

मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पकड़ कर ग्राम प्रधान को सौंप दिया था मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को ग्रामीणों से मुक्त कराया था  बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से गांव में भय व्याप्त हो गया था

बच्चे स्कूल कालेज जाने से रुक गये थे  पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है

कि बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी  उन्होंने सभी ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा

कि किसी भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें यदि कोई भ्रामक अफवाह फैला कर गांव में दहशत का माहौल पैदा करता है तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।