आप ने राघव चड्ढा को बनाया गया गुजरात चुनाव का सह प्रभारी

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया है।

आप ने राघव चड्ढा को बनाया गया गुजरात चुनाव का सह प्रभारी

नई दिल्ली, 18 सितंबर । गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सांसद
राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया है। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने


गुजरात का सह प्रभारी बनाए जाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है।


राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में चुनाव से पहले पार्टी के आधार को मजबूत करने का यह बड़ा
मौका देने के लिए मैं राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बहुत आभारी हूं। भाजपा पर तीखा


प्रहार करते हुए चड्ढा ने कहा कि गुजरात के लोग अब भाजपा से तंग आ चुके हैं, जो पिछले 27
वर्षों से राज्य पर शासन कर रहा है।

दिल्ली की जनता ने भी कांग्रेस के 15 साल के शासन का अंत
कर हमें एक मौका दिया था।

उसके बाद उन्होंने कभी किसी अन्य पार्टी की ओर नहीं देखा और हर
चुनाव में ‘आप और अरविंद केजरीवाल को वोट देना जारी रखा।


पंजाब जीत का श्रेय दिया जाता है राघव को : राघव चड्ढा को पंजाब में पार्टी की शानदार जीत के
सह-वास्तुकार होने का श्रेय दिया जाता है, जब ‘आप ने इस साल की शुरुआत में 117 विधानसभा


सीटों में से 92 जीतकर राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल किया था। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि
युवा और उत्साही नेता राघव चड्ढा युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।