बारिश में जलभराव की सता रही चिंता

गाजियाबाद, 28 जून । मानसून की बारिश शुरू होते ही राकेश मार्ग बाजार के लोगों को जलभराव की चिंता सताने लगी है। नाले की अब तक सफाई नहीं होने और जलभराव से करीब 150 से 200 दुकानदार आशंकित हैं।

बारिश में जलभराव की सता रही चिंता

गाजियाबाद, 28 जून ( मानसून की बारिश शुरू होते ही राकेश मार्ग बाजार के लोगों को
जलभराव की चिंता सताने लगी है।

नाले की अब तक सफाई नहीं होने और जलभराव से करीब 150 से


200 दुकानदार आशंकित हैं। वहीं, आसपास की आबादी वाले लोगों को भी जलभराव की चिंता सताने
लगी है।


राकेश मार्ग पूरा व्यावसायिक और आवासीय इलाका है। इस मार्ग पर कई बड़े शोरूम, स्कूल और करीब
200 दुकानें हैं। सघन आबादी वाले इलाके में जल निकासी के लिए निगम द्वारा कई साल पहले गहरे


नाले का निर्माण किया गया था। नाले का मिलान जीटी रोड पर गहरे नाले में किया गया जो कि राकेश
मार्ग के नाले से ऊंचा है। इस वजह से बाजार के नाले से पानी जीटी रोड के नाले में नहीं जा पाता है।


इससे बरसात में जलभराव होने पर पूरे बाजार और आवासीय क्षेत्र में नाले का गंदा पानी भर जाता है।
कई दुकानों में भी पानी घुस जाता है, जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।


राकेश मार्ग के के-ब्लॉक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि यह समस्या हर साल की है।
निगम द्वारा निर्माण के दौरान सही तरीके से लेबलिंग नहीं की गई। जिसका खामियाजा हजारों परिवारों


को भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अभी तक नाले की सफाई नहीं हुई है। जलभराव के दौरान
लोगों के विरोध के बाद हर साल निगम द्वारा नाले को ठीक कराने की बात कहीं जाती है। लेकिन


समस्या जस की तस बनी हुई है। अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि बारिश के बाद नाले का मिलान शनि
मंदिर से कवि नगर की ओर करने का आश्वासन दिया जाता है। इस काम के लिए फंड भी खर्च होता है


लेकिन कई साल बाद भी नाले का मिलान कवि नगर की ओर नहीं किया गया। जिससे सवा किलोमीटर
लंबा नाला लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है।