बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव सोमवार को

अलीगढ़, 12 मार्च विश्व की मंगलकामना एवं सौहार्द के लिए यज्ञ के माध्यम से शहर के औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी स्थित बालाजी महाराज मंदिर के 16 वें वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा।

बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव सोमवार को

अलीगढ़, 12 मार्च  विश्व की मंगलकामना एवं सौहार्द के लिए यज्ञ के माध्यम से शहर के औद्योगिक
क्षेत्र तालानगरी स्थित बालाजी महाराज मंदिर के 16 वें वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम से

जुड़ी सभी जानकारियों को रामघाट रोड एक होटल में पत्रकार वार्ता के माध्यम से मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा
बताई गईं।


बताया कि बालाजी महाराज मंदिर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के संबंध में स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने
बताया कि अलीगढ़ शहर के तालानगरी में भगवान बालाजी महाराज के मंदिर जीर्णोद्धार को 16 वर्ष हो चुके हैं।
इसी के संबंध में सोमवार को यज्ञ सहित अन्य अलग-अलग कार्यक्रमों की त्रिवेणी बहायी जाएगी।


जिसमें 14 मार्च सोमवार को श्री मंगलकारी विध्नहर्ता संकटमोचन बालाजी महाराज की भक्तिमय शोभायात्रा
हनुमान मंदिर महावीरगंज से प्रातः10 बजे से प्रारंभ होकर टीकाराम मंदिर तक जाएगी।


मंदिर समिति के अध्यक्ष विमल गर्ग ने बताया कि मंगलवार 15 मार्च प्रातः 10 बजे से संकटमोचन बालाजी
महाराज का 5 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज की अध्यक्षता में आचार्य
गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।

वार्ता में मंदिर समिति से जुड़े अन्य सदस्यों ने अपने
अपने विचार रखे इस अवसर पर मनोज अग्रवाल, आकाश वाष्र्णेय, दिनेश मित्तल, अनिल तिवारी, राजेश अग्रवाल,
ललित दिवान, सागर मित्तल, मुकुल मित्तल, आदि उपस्थित रहे।