बोरवेल से निकाली गई बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया

सीहोर (मप्र), 08 जून )। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बोरवेल से करीब 52 घंटों की मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार को निकाली गई ढाई साल की बच्ची को अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

बोरवेल से निकाली गई बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया

सीहोर (मप्र), 08 जून  मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बोरवेल से करीब 52 घंटों की मशक्कत
के बाद बृहस्पतिवार को निकाली गई

ढाई साल की बच्ची को अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर
दिया गया।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग की बोरवेल में पहले ही मौत हो चुकी थी और जब उसे
बाहर निकाला गया तो उसका शव सड़ी-गली हालत में मिला।


उन्होंने कहा कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा
कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे मुंगावली गांव में सृष्टि 300 फुट के बोरवेल में गिर गई थी।


बृहस्पतिवार शाम 5.30 बजे उसे बाहर निकाला गया और जांच के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले
जाया गया।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि वह शुरू में बोरवेल में लगभग 40
फुट की गहराई में फंसी हुई थी, लेकिन बचाव कार्य में लगी मशीनों के कंपन के कारण वह लगभग 100


फुट और नीचे खिसक गई जिससे कार्य और कठिन हो गया।
एक अधिकारी ने कहा कि वह बोरवेल में करीब 135 फुट की गहराई तक फिसल गई थी।