भाव में टमाटर सेव के बराबर

भोपाल, 03 अगस्त टमाटर के बढ़ते भाव की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। डेढ़ महीने पहले 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो फुटकर में बिकने वाले टमाटर ने भाव में सेवा की बराबरी कर ली है।

भाव में टमाटर सेव के बराबर

भोपाल, 03 अगस्त  टमाटर के बढ़ते भाव की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। डेढ़
महीने पहले 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो फुटकर में बिकने वाले टमाटर ने भाव में सेवा की बराबरी कर


ली है। भोपाल में बुधवार को फुटकर में टमाटर 200, 220, 240 रुपये प्रतिकिलो तब बिका। चार दिन
पहले टमाटर 140 से 160 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा था। निम नी मध्यवर्गीय परिवार के लोगों ने


टमाटर खरीदना बंद कर दिया है। वहीं सम्पन्न लोग 250 से 500 ग्राम ही टमाटर खरीदने की हिम्मत
जुटा पा रहे हैं। शहर के छोटे होटलों में सेब टमाटर, आलू टमाटर, दाल फ्राइ व तड़का में टमाटर दिखाई


नहीं दे रहे हैं। बिट्टन मार्केट हाट बाजार समिति के अध्यक्ष हरिओम खटीक ने बताया कि इतना महंगा


टमाटर कभी नहीं हुआ। हर वर्षा में 100 रुपये प्रतिकिलो फुटकर में टमाटर बिका है। नई फसल आने के
बाद ही भाव कम होंगे।