दो घंटे की बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत

मुरादाबाद, 04 अगस्त जनपद में शुक्रवार सुबह तड़के हुई दो घंटे की बारिश ने एक पखवाड़े से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाई।

दो घंटे की बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत

मुरादाबाद, 04 अगस्त  जनपद में शुक्रवार सुबह तड़के हुई दो घंटे की बारिश ने एक पखवाड़े
से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाई। इस बारिश ने मुरादाबाद नगर निगम के नाले


सफाई के दावों की पोल खोल दी। कालोनी व मोहल्लों की गलियों के साथ सड़कें पानी से लबालब भर
गई।


तेज हवाओं के साथ गुरुवार देर रात्रि आसमान में बिजली चमकने शुरू हो गई थी। शुक्रवार सुबह पांच
बजे बिजली की कड़कड़ाहट के साथ भीषण बारिश शुरू हो गई। लगभग दो घंटे झमाझम बारिश से


मौसम सुहावना हो गया। वही महानगर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। पिछले 15 दिन में


मुरादाबाद का औसतन अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं औसतन न्यूनतम तापमान 26
डिग्री सेल्सियस नोट किया गया।


राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद में मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज से
लेकर आने वाले सोमवार तक मुरादाबाद में अच्छी बारिश होगी। इन चार दिनों में मुरादाबाद का औसतन


अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और औसतन न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
भीषण गर्मी से लोगों को तो राहत मिल जाएगी लेकिन गर्मी रहेगी।