मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटन शिविर 18 को

मुरादाबाद, 07 जनवरी )। उप जिलाधिकारी कांठ ने जनपद मुरादाबाद की तहसील कांठ में 18 जनवरी की प्रातः 11 बजे तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता - 2006 की धारा-61 यथा संशोधित -2016 के अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन शिविर का आयोजन किया

मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटन शिविर 18 को

मुरादाबाद, 07 जनवरी  उप जिलाधिकारी कांठ ने जनपद मुरादाबाद की तहसील कांठ में
18 जनवरी की प्रातः 11 बजे तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता - 2006 की धारा-61


यथा संशोधित -2016 के अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन शिविर का आयोजन किया
जाएगा।


उपजिलाधिकारी कांठ जगमोहन गुप्ता ने मत्स्य पालन पट्टे की नीलामी में भाग लेने वाले
प्रतिभागियों को नवीनतम आय प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र जो इस विज्ञप्ति के प्रकाशन की तिथि से


छः माह से अधिक पुराना न हो, प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा-
61 के अंतर्गत निहित सपठित प्रावधानों के अनुसार मत्स्य पालन हेतु तालाबों के 10 वर्षीय पटटों


का आवंटन किया जायेगा, जिसमें मछुआ समुदायों के व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। अधिक


जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपजिलाधिकारी कांठ एवं तहसीलदार कांठ के
कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।