मप्र: देवी काली के बारे में टिप्पणी करने के लिए टीएमसी सांसद मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भोपाल, 06 जुलाई ( मध्य प्रदेश में पुलिस ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ देवी काली के बारे में की गई उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया है।

मप्र: देवी काली के बारे में टिप्पणी करने के लिए टीएमसी सांसद मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भोपाल, 06 जुलाई ( मध्य प्रदेश में पुलिस ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के
खिलाफ देवी काली के बारे में की गई उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया है।


एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए
(धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘ मोइत्रा के बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस
पहुंची है। हम किसी भी कीमत पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’


गौरतलब है कि मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें ‘‘एक व्यक्ति के रुप में काली देवी को मांस खाने वाली


और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है’’ क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने
तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है।


मोइत्रा की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान के लिए मोइत्रा की कड़ी आलोचना की है,

वहीं उनकी पार्टी टीएमसी ने
इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और इसकी निंदा की है।