मनमोहक व आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के साथ धूमधाम निकली भगवान श्री राम की बारात

नगीना : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात मनमोहक व आकर्षक झांकियों तथा बैंड बाजों के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।भव्यत्तम राम बारात में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति भाव से हिस्सा लिया।

मनमोहक व आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के साथ धूमधाम निकली भगवान श्री राम की बारात

नगीना : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात मनमोहक व आकर्षक झांकियों तथा बैंड बाजों के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।

भव्यत्तम राम बारात में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति भाव से हिस्सा लिया।राम बारात के पूरे मार्ग पर महिलाओं व बच्चों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया।

श्रीरामलीला कमेटी व बढ़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ कमेटी के तत्वाधान में राम बारात  की शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई

बडा मंदिर पहुॅची जहां भव्य स्वागत व सीता विवाहा के बाद अपने गंतव्य स्थान रामलीला बाग में देर रात जाकर समाप्त हुई।

राम बारात देखने वालों की भारी भीड लगी हुई थी। बारात भारी पुलिस व्यवस्था के बीच बैण्डबाजों के साथ मनमोहक झांकियां भी अपनी छटा बिखेर रहीं थीं।

शनिवार की देर शाम नगीना कोतवाली मार्ग स्थित साहू ट्रेडर्स से श्री राम बारात बैण्ड बाजों व मनमोहक झाकियों के साथ प्रारम्भ होकर बैंड की धार्मिक धुनों की मस्त चाल पर नैशनल हाईवे, गांधी मूर्ती, पालिका

बाजार होते हुए श्री राम बारात मण्डी मौलगंज पहुॅची जहॉ उसका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राजू अग्रवाल, आलोक चोधरी,

चौधरी राजपाल सिंह, उत्पल राजपूत,  लाला विनोद अग्रवाल आदि रहे। उसके बाद मण्डी मौल गंज से आरती पूजा के बाद जुलूस अपने भव्य रूप् के साथ आगे बढ़ा।

मंदिर मुक्तेश्वर नाथ बड़ा मंदिर पहुँचने पर  मन्दिर के पुजारी डॉ विपिन चन्द त्रिपाठी ने राम विवाह की रस्म पूरी की गई।

आरती पूजा के बाद सीता जी को रथों में साथ लेकर  राम बारात मनमोहक झांकियों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढते हुए देर रात सुनहरी मस्जिद, शर्राफ़ा बाजार, विश्नोई सराय होते हुए रामलीला बाग पहुॅची।

रामबारात में परशुराम -लक्ष्मण संवाद ,  गंगा अवतरण, हनुमान की बाल लीला, माँ दुर्गा से चंड मुंड युद्ध,  दो बग्गियों पर भरत शत्रुघन, राम सीता व लक्ष्मण आदि की मनमोहक झांकियां अपनी छटा बिखेर रहीं थीं।

सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी प्रिंश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व अराजक तत्वों पर अपनी दृष्टि जमाये हुए चल रहे थे। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल व संचालक मुकेश अग्रवाल

उर्फ आले, साहू कपिल अग्रवाल,  विकाश अग्रवाल, आमोद शुक्ला,  आलोक चौधरी, सौरभ मित्तल, प्रमोद चौहान  सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता  नगर के काफी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग मौजूद रहे।