अनूपशहर मे श्रद्धा के साथ मनाई गई महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

अनूपशहर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अनूपशहर में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान अनूपशहर तहसील के स्कूलो और सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया।

अनूपशहर मे श्रद्धा के साथ मनाई गई महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

अनूपशहर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अनूपशहर में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान अनूपशहर तहसील के स्कूलो और सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया।

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। तहसील परिसर में एसडीएम वीके गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हुए

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पराक्रम पर प्रकाश डाला।रविवार को सरकारी दफ्तरों, स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ने ध्वजारोहण किया तथा विचार गोष्ठी का

आयोजन भी किया। जिसे संबोधित करते हुए एसडीएम वीके गुप्ता ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी

लोगों से महात्मा गांधी  द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की।वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी

अनूपशहर कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर  कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया।

इस दौरान नगर अध्यक्ष सलाम खा, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रभात कौशिक, पूर्व पीसीसी सदस्य यशवंत वाल्मीकि, ज्ञानेंद्र सिंह राघव, रविंद्र प्रधान, बबलू कुरैशी

, एडवोकेट नटवरलाल शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, यशवंत वाल्मीकि, अहमद हुसैन, मोहम्मद उमर वहीद खान, आरिफ खां, शिबू कुरैशी, रिजवान कुरैशी, शकील, टिंकू बघेल, सुरेंदर, आरिफ, बॉबी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।