मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में सहारनपुर प्रदेश में छठें स्थान पर

सहारनपुर, एक अप्रैल 2019 में शुरू हुई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन में सहारनपुर प्रदेश में 6 वें स्थान पर है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में सहारनपुर प्रदेश में छठें स्थान पर

सहारनपुर,  एक अप्रैल 2019 में शुरू हुई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन में
सहारनपुर प्रदेश में 6 वें स्थान पर है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण विभाग मीनू सिंह ने बताया कि
हाल ही में इस योजना की रैंकिंग जारी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस योजना की छह श्रेणियां हैं। जिनके कुल पात्र
लाभार्थी 32724 हैं। जिनकी धनराशि उनके खातों में पहुंच गई है।

मीनू सिंह ने बताया कि अभी तक इस योजना
के अंतर्गत 47 हजार से अधिक आवेदन आए हैं।

श्रेणी एक में लाभ लेने वाले 12699, श्रेणी दो में लाभ लेने वाले
11448, श्रेणी तीन में 4060, श्रेणी चार में 1898, श्रेणी पांच में 1814 और श्रेणी छह के पात्र लाभार्थी 805 हैं।


मीनू सिंह ने बताया कि इस योजना से बेटियों का भविष्य संवर रहा है। योजना में बेटी के पैदा होने से लेकर हायर
एजूकेशन तक की पढ़ाई की व्यवस्था हैं।