मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर(उप्र), 02 जुलाई मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना के निकट दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर(उप्र), 02 जुलाई (मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना के निकट दिल्ली-
देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे


एक इस्पात कारखाना के चार कर्मचारियों को टक्‍कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी व दो
अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।


पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।


घटना से नाराज लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। बाद में पुलिस और
प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर यातायात सुचारू कराया।


मंसूरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रोजंत त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि दिल्ली-देहरादून


राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे दो फैक्ट्री
कर्मचारियों की कुचलकर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


त्यागी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब इस्पात कारखाना के चार कर्मचारी दो मोटरसाइकिलों पर
लौट रहे थे। मृतकों की पहचान दीपक (27) और शेखर (28) के रूप में की गई जबकि घायल श्रमिक

अंकुर और कपिल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को
जब्त कर लिया गया है लेकिन चालक फरार होने में सफल रहा।


पुलिस के अनुसार इस बीच, राजमार्ग पर शव पड़े होने से गुस्साए लोगों ने इकट्ठा होकर दिल्ली-देहरादून
राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। जाम के कारण कई


किलोमीटर तक जाम लग गया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और
नाराज लोगों को शांत कराया। बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।